Visitors have accessed this post 40 times.

हाथरस : विश्व नशीली दवा दिवस एवं विश्व मधुमेह दिवस पर जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गूंज द्वारा बागला जिला चिकित्सालय में टीवी के मरीजों को जागरूक किया गया ।मधुमेह एवं टीवी के विशेषज्ञ डॉक्टर पी के भारती द्वारा मरीजों को बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई ।उन्होंने बताया कि शराब ,ड्रग्स ,तंबाकू जैसे कई नशे की लत कई प्रकार की परेशानियों का कारण बन सकती है साथ ही बताया कि मरीज अपने परिवार को इससे कैसे बचा सकते हैं और यह भी बताया कि तपेदिक के मरीजों को मधुमेह होने की संभावना प्रबल हो जाती है यदि उनको नशे की लत लग जाती है क्योंकि शरीर तपेदिक जैसी बीमारी में कमजोर हो जाता है और इस कारण प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है और मरीज मधुमेह की चपेट में आ जाता है । संस्था की सदस्यों द्वारा 10 मरीजों को गोद लिया और पूरे माह का पोषाहार उपलब्ध कराया ताकि उनको अच्छा पोषण मिल सके और वह जल्दी स्वास्थ्य लाभ कर सकें ।अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय द्वारा डॉक्टर पी के भारती को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया ।आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ,सचिव माधुरी वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय ,यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय,वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित,मोहिता पोद्दार ,गरिमा वार्ष्णेय ,रजनी आंधिवाल ,प्रीति वार्ष्णेय ,नूपुर गर्ग आदि का रहा।

INPUT – BUERO REPORT 

यह भी देखें:-