Visitors have accessed this post 434 times.

हाथरस : जनपद के समस्त ब्लॉक लेवल पर एस0आई0एस0 सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर है। भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-19 वर्ष से 40 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत, लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, राम मंदिर अयोध्या, काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस, अलीगढ़, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुबमीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी, शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज दिनांक – 01 जुलाई सादाबाद ब्लॉक (पहला दिन),02 जुलाई सादाबाद ब्लॉक (दूसरा दिन),03 जुलाई सिकंद्रराराऊ ब्लॉक (पहला दिन),04 जुलाई सिकंद्रराराऊ ब्लॉक (दूसरा दिन), 05 जुलाई हसायन ब्लॉक(पहला दिन) 06 जुलाई हसायन ब्लॉक(दूसरा दिन) 08 जुलाई मुरसान ब्लॉक (पहला दिन),09 जुलाई मुरसान ब्लॉक (दूसरा दिन),10 जुलाई सहपऊ ब्लॉक (पहला दिन),11 जुलाई सहपऊ ब्लॉक (दूसरा दिन),12 जुलाई सासनी ब्लॉक (पहला दिन),15 जुलाई सासनी ब्लॉक (दूसरा दिन),16 जुलाई हाथरस ब्लॉक (पहला दिन), 18 हाथरस ब्लॉक (दूसरा दिन),आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी जनपद हाथरस/अन्य किसी जनपद का हो, वह किसी भी ब्लॉक में आयोजित भर्ती कैंप में प्रतिभाग करने के लिए संपर्क कर सकते हैं निम्न नम्बरों पर – ,8707068519, ,7838282197, ।