Visitors have accessed this post 94 times.

सिकंदराराऊ । भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में भारतीय इतिहास के प्रसिद्ध कवि कबीरदास जयंती पर एक काव्य गोष्ठी अगसौली चौराहा पर समाजसेवी हरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा संचालन शायर आतिश सोलंकी ने किया।

मुख्य अतिथि के रुप में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह जादौन व आनंद वर्मा ने मां सरस्वती के सामने माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आमन्त्रित सभी अतिथि, समाजसेवियों , कवियों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया ।

शायर आतिश सोलंकी ने पढ़ा –
खुद अपनी जिंदगी को तमाशा बना लिया है
मैंने दिल लगा लिया है कहीं दिल लगा लिया है

कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा-
विश्व में शांति सदभाव की अलख जगायेगे
हिन्दू मुस्लिम एकता को सब मिलकर बढायेगे
ऋषि रंजना गौड ने पढ़ा-
जिनके सत्कर्म से महका हर दम चमन ।
सन्त कबीर दास जी को हजारों नमन ।।
शायर अब्दुल कदीर जिया ने पढा
मोहब्बत की डगर से चलो नफरत को हटाए
नफरत द्वेष घृणा को हर दिल से मिटाए
आरिफ परदेशी ने पढा
जिंदगी भी मुझे अब सताने लगी
बेवफा कह मुझे वह बुलाने लगी
शायर शिवम अश्क ने पढ़ा-
कबीरदास जयंती आई है।
मन हर्षित और बधाई है।

काव्य गोष्ठी में हरीश यादव, आनंद वर्मा, अखिलेश शास्त्री, डॉ अवधेश कुमार, डॉ राहुल कुमार, नागेन्द्र सिंह चौहान, रवि ठाकुर, डाँ. संजय कुमार प्रधानाचार्य, संदीप कुमार, डाँ.प्रमोद कुमार, सोनू यादव, मृदुल यादव एडवोकेट, देवा बघेल, मोहित कुमार, सर्वेश कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी