Visitors have accessed this post 137 times.

सिकन्दराराऊ : गांव बाडी में आयोजित श्रीमदभागवत मंच पर राष्ट्रीय कवि संगम संस्थापक अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी के जन्म की अमृतबेला में रानी लक्ष्मीबाई के 168 वें शहीद दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने भोर तक घनघोर रंग जमाया।
कवि सम्मेलन का उद्घाटन मां सरस्वती तथा क्रान्तिकारी रानी लक्ष्मीबाई के छवि चित्र पर मुख्य अतिथि सोमेश यादव जिला पंचायत सदस्य तथा कांग्रेस एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष तथा समाजसेवी राजीव भारद्वाज,राष्ट्रीय कवि संगम जिलाध्यक्ष आशु कवि अनिल बौहरे तथा सिकन्दराराऊ क्षेत्र अध्यक्ष सुश्री उन्नति भारद्वाज ने माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सानिध्य बरिष्ठ कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल तथा संयोजक डा अरविंद भारद्वाज का था।
कवि सम्मेलन का शुभारम्भ सुकवयित्री उन्नति भारद्वाज ने मां शारदे की वन्दना कर रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य की रचना यूं सुनाई

जयघोष हुआ आजादी का तब हमने सुनी कहानी थी,
चढ बलिबेदी पर अमर हुई वह झांसी वाली रानी थी।

आशु कवि अनिल बौहरे ने जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष प्राप्ति प्रयास पर प्रवचन दिया।

वरिष्ठ कवि पदम सिंह अलबेला ने पढ़ा
अलबेली पुरानी यादों में खो जाती है ।घंटी सुनते ही दौड़ी दौड़ी आती है ।।

वरिष्ठ कवि मंजुल मयंक फिरोजाबाद ने पढ़ा
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बौ।
डीजल नब्बे पेट्रोल सौ।।

राम राहुल टूंडला की हास्य रचनाऐं एक से बढकर एक रहीं।

कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे
सुकवि रोहित राकेश बरेली ने सुनाया

ध्यान से सुनेंगे श्रोता कलमकारों को
शब्द कान से कलेजे में उतर जाऐंगे।

श्याम बाबू चिन्तन हाथरस ने पढ़ा
मन को जीता तो तन मस्त रहेगा।

विवेकशील राघव सिकन्दराराऊ ने पढ़ा
आनंद की लहर से पुलक जाएगा हृदय,
निर्बल से अपना हाथ मिलाकर तो देखिए।

प्रमोद बिषधर सिकन्दराराऊ ने पढ़ा
बिषधर सर मोहन नचै,
यों पूजै संसार।

ओजस्वी कवि शिवम कुमार आजाद
सिकन्दराराऊ ने पढ़ा
धर्म उनका है क्या,हमको बतलाइये।
जो हमेशा लडे सरहदों के लिए ।।
कार्यक्रम की अतिथि कांग्रेस एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने काव्य पाठ में वर्तमान राजनीति पर बार करते हुए कहा वर्तमान परिवेश में
अर्थव्यवस्था कर्मचारी का शोषण कर रही है देश का भविष्य जमीन पर पड़ा रो रहा है और सरकार गहरी नींद में सो रही है
इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा, अजय कुमार शर्मा, वीरेश उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, चन्द्रप्रकाश , पुष्पेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा , श्याम बौहरे, राहुल उपाध्याय, निखिल भारद्वाज, मिथुन भारद्वाज, निशु पंडित, रवि जादौन, सत्यकाम जादौन एडवोकेट, भानुप्रताप भारद्वाज, योगेन्द्र शर्मा, रामबाबू शर्मा, श्रीमती अनुपम शर्मा, श्रीमती सरिता भारद्वाज , आस्था भारद्वाज आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संरक्षण वृन्दावन से पधारे कथा व्यास श्री ललित कृष्ण जी महाराज तथा यज्ञाचार्य मनोज पंडित ने किया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-