Visitors have accessed this post 253 times.

हाथरस : ‘जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज ‘की तरफ से आज पितृ दिवस जो पिता के समान व्यक्ति की भूमिका और उनके द्वारा किए गए त्याग को समर्पित है को अन्न क्षेत्र में जाकर अनाथ पिताओं के साथ मनाया गया।वहां उन्हें भोजन, जूस, आइसक्रीम, मिठाई ,बिस्कुट आदि का वितरण किया गया, भोजन प्रसादी पा कर वह बहुत प्रसन्न हुए़ ।अनाथ पिताओं के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने के बाद उनके चेहरे की खुशी देखकर आँखों से अश्रुधारा बह चली एवं दिल से बहुत ख़ुशी हुई की चलो एक दिन ही सही संस्था की सदस्यों के माध्यम से इनको ख़ुशी प्राप्त हुई ।कार्यक्रम में अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय,सचिव माधुरी वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष ऋतु वार्ष्णेय,गरिमा वार्ष्णेय,सीमा शर्मा ,कल्पना वार्ष्णेय,कुसुम वार्ष्णेय,प्रभा वार्ष्णेय,ऋतु गुप्ता एवं नवीन गुप्ता अपैक्स उपस्थित रहे ।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-