Visitors have accessed this post 181 times.

सिकंदराराऊ : प्राचीन श्रीराधा कृष्ण मंदिर अगसौली पुलिस चौकी में पांचवें दिन भागवत कथा का शुभारंभ आरती से हुआ।
भागवताचार्य राधेश्याम बृजवासी ने कहा कि तीन चीजों को कभी टाला नहीं जा सकता है। पहला सूरज छिप नहीं सकता, चन्द्रमा छिप नहीं सकता, सत्य छिप नहीं सकता। वैसे ही असत्य मार्ग पर चलता है वो मूर्ख व्यक्ति सोचता है उसे कोई देख नहीं रहा बंद दरवाजा कर लेता है और इस भ्रम में रहता है कि मैंने मूर्ख बना दिया उसी प्रकार बादल छट जाने से सूरज प्रगट हो जाता है उसी प्रकार सत्य प्रगट हुए बिना रह नहीं सकता ये शाश्वत सत्य है।
भागवत कथा के संयोजक विजय भारद्वाज ने भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, अखिलेश कुमार शास्त्री, पूर्व बीडीसी सदस्य नत्थू सिंह गौड साहब, शिशुपाल सिंह व समाजसेवी रिंकू यादव ने भागवताचार्य राधेश्याम बृजबासी जी को पटका उढाकर सम्मानित किया तथा गणमान्य लोगों के साथ साथ हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष, बच्चों ने कथा का श्रवण किया। पूरा कथा पांडाल ऐसे लग रहा था जैसे वृन्दावन, बरसाने, मथुरा में भगवान कृष्ण की छटा देखने को मिलती है।
श्रीमद् भागवत कथा में सुरेश प्रताप गाँधी पूर्व विधायक, अशोक कुमार परीक्षित, रघुवीर सिंह यादव, डा.संजय कुमार प्रधानाचार्य, विनोद कुमार, सुरेश चन्द्र शर्मा, पप्पू सिंह, सतीश पंडित जी, संदीप कुमार शिक्षक, दिनेश कुमार, गम्भीर सिंह, दुष्यंत ठाकुर आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-