Visitors have accessed this post 161 times.
हाथरस : निकटवर्ती गांव कैलोरा चौराहा स्थित जेजे हॉस्पिटल में एक विशाल काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व कोतवाल एवं कवि चाँद हुसैन चाँद के संयोजन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कर्णपाल सिंह निडर ने की तथा संचालन डॉ उपेंद्र झा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हाथरस के वरिष्ठ साहित्यकार श्यामबाबू चिंतन ने माँ शारदे के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। ओज के युवा कवि राणा मुनि प्रताप की सरस्वती वंदना से प्रारम्भ इस गोष्ठी में एक दर्जन कवियों ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम में भारत कीर्ति से अलंकृत तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित विश्व रिकार्ड बना चुके कवि एवं साहित्यकार देवेश सिसोदिया व डॉ उपेंद्र झा का फूल मालाएं पहना कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समस्त कवियों ने कविद्विय के सम्मान में ही काव्य पाठ किया।
वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार देवेश सिसोदिया ने पढ़ा कि – आज उन्होंने इतनी शोहरत पाई है, जितनी मेरे साथ मेरी रुषवाई है , कोरे कागज के इन कोरे पृष्ठों पर कैसे लिखूं कहानी सुखी स्याही है।
राणा मुनि प्रताप ने पढ़ा- हम कवि हैं कभी किसी का भी झूठा यशगान नहीं करते
देश विरोधी लोगों का हम हरगिज मान नहीं करते ,
डॉ उपेंद्र झा ने पढ़ा -आप आदतों से मेरी तुम खफा हो गए ,जिंदगी से मेरी तुम क्यो दफा हो गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोशन लाल वर्मा स्याम बाबु चितन ,पंडित हाथरसी , दीपक रफी आदि सहित एक दर्जन कवियों ने काव्य पाठ कर तालियां बटोरीं।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-