Visitors have accessed this post 155 times.
सिकंदराराऊ : पुलिस की गोली से शहीद हुए हरीशचंद अग्रवाल की 45 वीं पुण्यतिथि को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रोशनगंज में महामंत्री प्रवीण वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर किया गया जिसमें शहीद व्यापारी हरीशचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को याद करते हुए उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर बृजक्षेत्र प्रभारी एवं नगर अध्यक्ष संजीव महाजन ने कहा कि स्वर्गीय हरीशचंद जी का जन्म सन 1953 में लखनऊ के एक व्यापारिक घराने में हुआ था, सन 1979 लखनऊ में एक धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से वह शहीद हो गए थे सन 1980 से पहले व्यापारी की बहुत बुरी दशा थी उसे तरह तरह के व्यापारिक परेशानियों को झेलना पड़ता था। लेकिन आज बात इसके बिल्कुल विपरीत है। आज की सरकारें व्यापारिक संगठनों की ताकत को जानती हैं और उसके अनुरूप ही काम करती हैं।
जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान ने कहा कि आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल देश का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन है जिसके मुखिया संदीप बंसल व्यापारियों की समश्याओं के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और समय समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवम वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मिलकर उनका निदान कराते रहते हैं।
नगर उपाध्यक्ष नीरज वैश्य व पिंटू नेताजी ने कहा है कि आजकल देश और प्रदेश में तमाम छोटे मोटे व्यापारिक संगठन खड़े हो गए हैं। जिनका व्यापारिक समस्याओं से कोई सरोकार नहीं हैं। एसे लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए सिर्फ अखबारों तक ही सीमित रहते हैं जिससे सिर्फ उनकी दुकानें चलती रहें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला विंग मीरा महेश्वरी, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय पिंटू नेताजी, नीरज वैश्य, सुनील गुप्ता खल वाले, उद्योगपति हसीन खान, आकाश दीक्षित, देवेंद्र गुप्ता बीज वाले,कृष्ण गोपाल उर्फ खिल्लो वार्ष्णेय, मेहराज कुरैशी, अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष इरफान सैफी , संगठन मंत्री दुर्वेश पचौरी, मंत्री सागर चक, शफी मोहम्मद, पंकज दीक्षित, राजीव पंकज, दीपक वार्ष्णेय आदि व्यापारी भाई उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-