Visitors have accessed this post 242 times.
सिकंदराराऊ : जिले के आयुर्वेदिक औषधियों के प्रमुख निर्माता एवं व्यापारी राज आयुर्वैदिक फार्मेसी के प्रबंध निदेशक देवेंद्र राघव से सिकंदराराऊ आगमन पर हेलीपैड पर स्वागत के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी सी बातचीत के बीच आयुर्वेदिक कारोबार के बारे में जानकारी हासिल की।
बता दें कि सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा स्थित राज आयुर्वैदिक फार्मेसी आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण एवं व्यापार के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी के रूप में कार्यरत है। कुछ समय पूर्व कुछ आयुर्वेदिक दावों का फ्री सेल सर्टिफिकेट प्राप्त करने एवं आयुर्वेदिक दवाओं को प्रमोट करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कंपनी का सहयोग किया गया था। जब मुख्यमंत्री सिकंद्राराऊ में चुनावी जनसभा संबोधित करने के लिए पहुंचे तो हेलीपैड पर राज आयुर्वैदिक फार्मेसी के प्रबंध निदेशक देवेंद्र राघव द्वारा उनका स्वागत किया गया । उन्हें देखते ही तपाक से मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि आयुर्वेदिक दवा का कारोबार अब कैसा चल रहा है और अब कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-