Visitors have accessed this post 200 times.

सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में महाकवि सूरदास जयंती पर एक काव्य गोष्ठी अगसौली चौराहा पर समाजसेवी हरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा संचालन शायर आतिश सोलंकी ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, आनंद वर्मा ने मां सरस्वती के सामने माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आमन्त्रित सभी अतिथि, समाजसेवियों व कवियों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
शायर आतिश सोलंकी ने पढ़ा –
जो मां बाप में देखते हैं खुदा को
उन्हीं घर में जश्ने बहारा मिला है…
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा-
होता बटबारा भाई का भाई से जब
भाग्यशाली के हिस्से में आती है मां..
ऋषि रंजना गौड ने पढ़ा-
जिनके सत्कर्म से महका हर दम चमन ।
सन्त सूरदास जी को हजारों नमन ।।
शायर शिवम अश्क ने पढ़ा-
रविदास जयंती आई है।
मन हर्षित और बधाई है।
काव्य गोष्ठी में रिंकू यादव, अखिलेश शास्त्री, डॉ अवधेश कुमार, डॉ राहुल कुमार, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, मृदुल यादव एडवोकेट, देवा बघेल, मोहित कुमार कश्यप, सर्वेश कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-