Visitors have accessed this post 158 times.
सिकंदराराऊ। चैत्रीय नवरात्रों के अंतिम दिन देवी मंदिरों में मां सिद्धिदात्री के मंगलकारी स्वरूप की पूजा की गई। नगर के सभी देवालयों में धार्मिक आयोजनों, अनुष्ठान ,दुर्गा हवन की धूम रही प्रातः भोर बेला से ही मंदिरों में माता रानी के भक्तों की लंबी-लंबी लाइनों में लगे भक्ति माता रानी के जयकारे लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। गौसगंज स्थित मां भद्रकाली मंदिर, केला करोली माता मंदिर, पीपल वाली माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर पर माता रानी के भक्तों का जन सैलाब देखते बन रहा था तो वहीं नगर के प्रतिष्ठित सिद्धपीठ मां सिद्धिधात्री पथवारी माता मंदिर पर मां ब्रजेश्वरी के स्वरूप का पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा वैदिक दुर्गा मत्रों पर अंग पूजन पर अभिषेक किया गया। माता रानी का बहुत ही सुंदर मनोहरी दिव्य श्रृंगार दर्शन किया गया। सायं कालीन पंडित आचार्य सुभाष दीक्षित जी के पावन सानिध्य में आयोजित दुर्गा महायज्ञ में धर्मेंद्र स्वामी जी, शिवम माहेश्वरी, वीरेंद्र उर्फ बीरो लाला,,गुरु पंडित चेतन शर्मा द्वारा देश की खुशहाली एकता अखंडता , सनातन का परचम लहराने ,रामराज की पुनः स्थापना के साथ-साथ मानव जाति के कल्याण की शुभ मंगल कामना के साथ दुर्गा महायज्ञ में 108 गोलों की आहुतियां दी। संध्याकालीन महाआरती शयन दर्शन के बाद चना हलवा खीर पुरी का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम को व्यवस्थित संपन्न कराने में राजेश शर्मा, विश्वजीत वर्मा ,विनय शर्मा, विष्णु भैया ,राजू कश्यप छोटे लाल राकेश यादव बॉबी वर्मा ,सागर कश्यप, शुभम सक्सेना, सचिन चौहान का विशेष विशेष सहयोग रहा।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी