Visitors have accessed this post 114 times.
सिकंदराराऊ। टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सिकंदराराऊ में खुशी, समृद्धि और धार्मिक महत्व का पर्व बैसाखी, गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा गठन की याद में बड़े धूम धाम से मनाया गया। इसका आरंभ प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना कुमार ने मां सरस्वती की अर्चना से किया। छात्र छात्राओं ने गिददा नामक पंजाबी लोकनृत्य का प्रदर्शन किया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
छात्र छात्राओं ने बैसाखी पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व फसली पर्व के रूप मनाया जाता है । प्रबंधक किशनवीर सिंह ने भी बैसाखी पर्व पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं रिद्धि , दिया, राखी, घनिष्का, काम्या, काजल, आशी, आराध्या , गार्गी , शिल्पी, आन्या राठी, सत्यम व गर्व को पुरुष्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम संचालन में श्रीमती संध्या जादौन, श्रीमती गीता तनेजा , ,श्रीमती कविता पुंढीर, रुकैया, शगूफा, श्रीमती मंजुल माहेश्वरी, मनीषा गोला, बृजेश शर्मा, सुमन प्रकाश यादव, प्रकाश वार्ष्णेय एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान किया।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी