Visitors have accessed this post 485 times.

हसायन : नगरीय निकाय अध्यक्ष की कार्यशाला आयोजित की गई जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख श्री धर्मेंद्र पाल सिंह तथा नगर पंचायत अध्यक्ष पति ओम प्रकाश यादव द्वारा फीता काटकर तथा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वल कर किया गया |जूनियर हाई स्कूल हसायन के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| ब्लॉक प्रमुख का स्वागत मनोज गौड नोडल प्रभारी द्वारा माल्या अर्पण तथा बैज लगाकर किया गया | नगर पंचायत अध्यक्ष पति का स्वागत श्री वीरेंद्र पाल सिंह द्वारा बैज लगाकर माल्या अर्पण कर किया गया |प्रभारी वीडियो डॉ पीयूष का स्वागत लाल बहादुर तथा जितेंद्र पाल सिंह द्वारा संयुक्त से किया गया| ग्राम प्रधान अ डोली का स्वागत देवेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया |ग्राम प्रधान यह पिछूती का स्वागत माल्यार्पण तथा बैज लगाकर प्राची गुप्ता द्वारा किया गया |मीटिंग में पधारे सभी एसएमसी अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधानों का स्वागत बैज लगाकर तथा फोल्डर पेन पैड देकर संबंधित प्रधानाध्याप को द्वारा किया गया |मंच को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख द्वारा कहा गया इस प्रकार के प्रोग्राम भविष्य में होते रहने चाहिए| इससे सभी में जागरूकता पैदा होगी |अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा इस एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बुलाए जाने पर शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया |वीडियो हसायन द्वारा कहा गया कि अध्यापकों तथा प्रधानों में इस प्रोग्राम से एक समन्वय स्थापित होगा |अंत में सभी को जलपान और लंच कराया गया |तथा मनोज गौड़ द्वारा प्रोग्राम में पधारे सभी आगुन्त को का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर प्रवीण कुमार अनुरोध सेंगर दीपक शर्मा रविंद्र कुमार तथा सभी प्रधानाध्यापक प्रधान और एसएमसी अध्यक्ष मौजूद रहे|

 

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें:-