Visitors have accessed this post 193 times.
भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में मान्यवर कांशीराम जयंती पर केम्प कार्यालय जेपी ट्रेडर्स जीटी रोड पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता फईम अंसारी सभासद ने की एवं संचालन आनंद वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति ने किया।
विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष ललित कुमार सभासद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दलितों, वंचितों ओर शौषितों के अधिकारों तथा उनके समग्र विकास के लिए आंदोलन किया।
सर्वप्रथम ललित कुमार सभासद, आनन्द वर्मा, महेश यादव संघर्षी , हरपाल सिंह यादव ने मान्यवर कांशीराम के छविचित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम आयोजकों ने अतिथियों का फूलमाला एवं शाल उढाकर स्वागत किया ।
इमरान पूर्व सभासद, शैलेन्द्र उर्फ शीलू, धम्मवीर भन्ते, सुरेश चन्द्र बाबू , अशोक ठेकेदार, रिंकू यादव, हुकुम सिंह, देवा बघेल, अरविन्द , जुनैद खान, गब्बर, आकिव, गुल्लन, हेमंत कुमार, नागेन्द्रपाल सिंह ,नबाब अहमद कुरैशी, रहीश अहमद, मृदुल यादव एडवोकेट, सत्यवीर बघेल एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-