Visitors have accessed this post 255 times.

हसायन : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें प्रभारी वी डी ओ डॉ पीयूष द्वारा फीता काटकर तथा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत की गई |प्रतियोगिता में लगभग 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया खंड शिक्षा अधिकारी हसायन द्वारा परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए कक्ष निरीक्षक, मूल्यांकन टीम,तथा साक्षात्कार टीम का अलग-अलग गठन किया गया था |प्रथम परीक्षा में कमेटी द्वारा पास होने वाले बच्चों का द्वितीय परीक्षा कराई गई| तथा द्वितीय परीक्षा में उच्चतम मेरिट वाले छात्रों का पांच सदस्य की इंटरव्यू कमेटी द्वारा साक्षातकार किया गया |जिसमें से १२बच्चों का चयन कर जिले को नाम भेजे गए हैं सभी बच्चों को लंच पैकेट वितरित किया गया सबसे उच्चतम स्कोर वाले 12 बच्चों का चयन कर उन्हें मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी। ह सायन ,प्रभारी वीडियो ,एसआरजी राजकुमार शर्मा ए आर पी योगेंद्र कुमार मनोज गौर , द्वारा वितरित किए गए इस अवसर पर लाल बहादुर प्रदीप शर्मा दीपक शर्मा, रविंद्र कुमार, आदि शिक्षक उपस्थित रहे|

INPUT – YATENDRA PRATAP