Visitors have accessed this post 229 times.
सिकंदराराऊ : नगर के सीपीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को उ०प्र० सरकार द्वारा डिजीशक्ति योजना के अन्तर्गत युवाओं को शिक्षा के प्रति उत्साहित करने के आशय से आज दूसरी बार स्मार्टफ़ोन वितरित किए गये।
स्मार्टफ़ोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि स्मार्टफ़ोन के माध्यम से नारी शशक्तीकरण को मज़बूती मिलेगी। गरीब कन्याओं को स्मार्टफ़ोन के माध्यम से पढ़ाई करने में आसानी होगी।
विशिष्ट अतिथि डॉ० सोनम यादव ने छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
कॉलेज प्रबन्धक कृष्ण कुमार राघव ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री द्वारा युवाओं के विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए स्मार्टफ़ोन वितरित किए जाने की बहुत ही अच्छी शुरुआत की है। आज सीपीएस कॉलेज द्वारा दूसरी बार स्मार्टफ़ोन वितरित किए गए हैं।
स्मार्टफ़ोन मिलने के बाद छात्राओं में बहुत ही उत्साह नज़र आया।
स्मार्टफ़ोन वितरण कार्यक्रम में भद्रपाल सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, श्रेया गोस्वामी, कमल सिंह, युसरा, गुंजन, तरुण, शैलू यादव, अंशुल आदि लोग उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-