Visitors have accessed this post 259 times.
हसायन : ब्लॉक के सभी ए आर पी, सभी शिक्षके संकुल नोडल शिक्षके संकुल तथा ब्लॉक के प्रत्येक संकुल से पांच निपुण बच्चों को जिसमें से दो प्री प्राइमरी के तथा तीन कक्षा एक ,दो ,तीन के बच्चों को मिलाकर कुल 50 बच्चों को पुरस्कृत किया गया |कार्यक्रम की शुरुआत फी ता काटकर प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री डॉ पीयूष द्वारा किया गया| आंगनवाड़ी सीडीपीओ श्रीमती रेखा द्वारा दीप प्रज्वल तथा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया| खंड शिक्षा अधिकारी हसायन द्वारा हमारे बच्चे कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का असर सभी विद्यालयों में भौतिक रूप से दिखाई पड ना चाहिए |खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर तथा बैच लगाकर खंड विकास अधिकारी का स्वागत किया गया |खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत मनोज गौर द्वारा किया गया |श्रीमती रेखा सीडीपीओ हसायन का स्वागत प्राची गुप्ता द्वारा किया गया| कार्यक्रम में अनुरोध सेंगर, प्रवीण कुमार, लाल बहादुर के अलावा लगभग 150 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक मौजूद रहे| सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री मनोज गौर सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए इस बात पर जोर दिया गया|कार्यक्रम में सभी को जलपान तथा लंच पैकेट का वितरण किया गया|
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-