Visitors have accessed this post 156 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव मूढा नौजरपुर में नाबार्ड प्रायोजित फैंसी चूड़ी बनाने के लिए स्वय सहायता समूह को पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड नितिन कुमार व खंड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया डी.डी.ए नाबार्ड ने कहा कि नाबार्ड प्रायोजित पंद्रह दिवसीय फैंसी चूड़ी बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उद्यमशील बनाने का अवसर प्रदान किया जारहा है। जिससे सभी बहिनों का जीवन उन्नतशील व ससक्त हो तथा उनका परिवार रोजगार से जुड़कर तरक्की के रास्ते पर बढ सकें ।
खंड विकास अधिकारी ने समूहों के लिए होने वाले प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं सहायता से जुडी महिलाओं का प्रशिक्षण से समुचित विकास होगा तथा समाज में नई क्रांती आयेगी तथा देश तरक्की की राह पर चलेगा। कार्यक्रम में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक महोदय ने स्वयं सहायता समूहों को बैंक की तरफ से आर्थिक मदद को भरोसा दिलाया तथा महिलाओं को नियमित रूप से बैंक आने तथा प्रधानमंत्री अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड नितिन कुमार, खंड विकास अधिकारी सिकन्दरा राऊ चन्द्रशेखर, केनरा बैंक डंडेसरी शाखा प्रबंधक सुशील कुमार , एनआरएलएमबीएम शिल्पी शर्मा , ए डी ओ मोरध्वज उपाध्याय, शुभंकर सिंह , ग्राम प्रधान मानपाल सिंह एवं कर्म योगी शिक्षा समिति के सचिव एके सिंह आदि अधिकारीगण तथा स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षण लेने को धर्मेश्वरी, महेश्वरी ,जावित्री कुसुमा देवी, सूरजमुखी आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-