Visitors have accessed this post 229 times.
अलीगढ़ : हिंदी प्रोत्साहन समिति का कार्यक्रम अलीगढ़ प्रदर्शनी के कृष्णांजलि हाल में 19 फरवरी को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में मंडल भर के हिंदी विषय में श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिल पाराशर , विधायक मुक्ता संजीव राजा एवं जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव रहेंगे । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र सिंह पुंढीर भाजपा नेता, योगेश शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी अलीगढ़ , ब्रह्मदेव शर्मा समाजसेवी नोएडा, कृष्ण कुमार वार्ष्णेय जय स्वीट वाले सि राऊ , सतीश चौहान जीवन आयुर्वेद कचौरा रहेंगे तथा इस कार्यक्रम में साहित्यकार व कवि के रूप में डॉ सुनील त्रिपाठी निराला भिंड मध्य प्रदेश, जयकुमार जय भरतपुर राजस्थान , मोहन मोही वृंदावन उप्र , जसवीर हलधर देहरादून उत्तराखंड, वैभव शर्मा नोएडा, मानव सिंह राणा सुओम अलीगढ़ रहेंगे।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल एवं कार्यक्रम के संयोजक व समिति के जनपद अलीगढ़ के अध्यक्ष पवन गांधी ने सभी हिंदी प्रेमियों से कार्यक्रम में समय से पहुंचने का निवेदन किया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-