Visitors have accessed this post 356 times.
एटा जनपद : जेथरा में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 100वा जन्मोत्सव के अवसर पर जैथरा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कई जिलों के सविता,सैन, नन्द समाज के पदाधिकारियों ने भाग लिया। और अपने अपने उद्बोधन में भारत सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मान देने पर सरकार का आभार प्रकट किया।जिसमें कासंगज,से प्रमोद सविता, निर्मोद सविता, अवधेश सविता,डा.एस.पी.सिंह, रुपसिंह मुनीम जी, सागर नन्द वंशी, डॉ यशवीर ,अलीगढ़, राम खिलाड़ी सविता आदि छर्रा से, अशर्फी लाल,हर्षितप्रधान, शैलेश प्रधान मुरसान, हाथरस,एटा, फर्रुखाबाद ,के समाज के लोग सम्मिलित हुए। जिसमें कासंगज सविता समाज सेवा समिति के जिला अध्यक्ष प्रमोद सविता ने नगर पंचायत अध्यक्ष से मांग रखी। चेयरमैन ने मांग मानते हुए तत्काल घोषणा की जल्द ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।
सविता समाज सेवा समिति रजि कासंगज
सविता समाज जिन्दाबाद
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-