Visitors have accessed this post 219 times.

सिकंदराराऊ : गौरीशंकर हिन्दू इंटर कॉलेज पर शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पिछली साल की संकीर्तन यात्रा का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया एवं इस वर्ष संकीर्तन यात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी शिव भक्तों के विचार लिए गए ।
इस अवसर पर विपिन लाल पुंढीर , विक्की राइडर , अमन गुप्ता ,रवि यादव ,नितिन यादव ,पंकज यादव , अमितोष राठी , मनोज पंडित , विकास वार्ष्णेय , राज वार्ष्णेय , विख्यात वार्ष्णेय , योगेश , धमेंद्र डी के , रवि , दीपक यादव , विजय प्रताप सिंह , बबलू सिसोदिया , दिलीप ठाकुर , अमर बाबू , वैभव वार्ष्णेय, अमर सिंह यादव, गौरव राव, राघव वार्ष्णेय , भानु प्रताप यादव, प्रशांत पंडित, प्रशांत यादव, सचिन यादव, देवा यादव, विष्णु यादव, समरजीत, ध्रुव यादव, आर्यन शर्मा, विकास वार्ष्णेय उर्फ़ देवा भय्या, चिराग राणा , हीरा , शिवम पंडित, आकाश पुंढीर, आकाश यादव, अभिषेक शर्मा, अनु सैनी आदि उपस्थित थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-