Visitors have accessed this post 180 times.

हाथरस। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बोलते हुये पहले तो राममंदिर की प्रधानमंत्री एवं सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दीं। विरोधियों पर तंज कसते हुये सदर विधायक विपक्ष पर हमला वर दिखाई दीं। साथ ही राममंदिर के निमार्ण एवं प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर अपने क्षेत्र में विकास के प्रति गंभीर दिखाई दे रही हैं। सदर विधायक ने लखनऊ में विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र में विकास के मुद्दों को उठाया है। इनका समाधन होने पर आम जनता को सहूलियत मिलेगी। विधायक अंजुला सिंह माहौर ने दाऊजी मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटाने , ट्रांसपोर्ट नगर बनाने, हाथरस में मेडिकल काॅलेज की स्थापना करने, सासनी ब्लाॅक में महाविद्यालय बनाने, ऑडिटोरियम बनाने, हाथरस विधनसभा के नौजवानों और छात्रा-छात्राओं के लिए स्टेडियम बनाने, समाज की गौरव वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति स्थापित करने, हाथरस में अशोक स्तंभ लगाने तथा सासनी से नानऊ सड़क मार्ग को बनाने की मांग उठाई है। https://youtu.be/uc5Zir4BimY?si=lqY6_-G-Lz_FJ3HT