Visitors have accessed this post 290 times.
सिकंदराराऊ । सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बच्चों को जादूगर द्वारा जादू दिखाया गया और बच्चों को हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए जागरूक किया ।
इस मौक़े पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश पाल सिंह, उप प्रधानाचार्य दुर्गपाल सिंह व कार्यालय प्रमुख डोरी लाल व आचार्य पंकज यादव , रविकान्त ,अजय चौहान , शिवम् , भरत अग्रवाल ,श्याम मोहन ,प्रवीन तथा समस्त आचार्य व आचार्या बहनें उपस्थित रहीं।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी