Visitors have accessed this post 172 times.

अलीगढ़ : श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में एस एस डी इंटर कॉलेज मलिक चौक मेल रोज बाईपास के छात्रों द्वारा श्री राम शोभायात्रा निकाली गई । सर्वप्रथम प्रमुख शिक्षाविद डॉ० राजीव अग्रवाल , पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संजय शर्मा राजा भैया , शिक्षक महासभा के आगरा शिक्षक खंड प्रभारी पवन शर्मा, बनी सिंह बघेल, जितेंद्र कुमार , प्रबंधक महासभा के अध्यक्ष अंतिम कुमार एवं ममता शर्मा ने श्री राम ,सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि के प्रति रूपों की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को हरी झंडी दी । शोभायात्रा का प्रारंभ घोष के साथ हुआ। शोभा यात्रा का माही अस्पताल के निदेशक डॉक्टर कुलदीप सारस्वत ,पवन वार्ष्णेय, पंकज भारद्वाज, राम शर्मा ने मेल रोज बाईपास पर, मोहित, काजल, आशीष ने इंदिरा नगर पर, प्रमोद और कान्हा आदि के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया। जय श्री राम शोभा यात्रा में मेल रोज बायपास ज्वालाजीपुरम, खैर बायपास, नाधा चौराहा, जलालपुर खैर रोड, गोंडा मोड़,इंदिरा नगर, रामनगर होते हुए कॉलेज पर समाप्त हुई शोभा यात्रा में श्री राम के गुरु वशिष्ट ,गुरु विश्वामित्र, सुग्रीव सेना,, नल नील, भरत शत्रुघ्न ,निषाद राज, जामवंत, विभीषण, अंगद, वानर सेना आदि की सुसज्जित टोलिया आकर्षण का केंद्र रही। सफल शोभा यात्रा के लिए सभी ने प्रधानाचार्य अलका अग्रवाल, प्रधानाध्यापिका शालू वर्मा, इंचार्ज अखिलेश शर्मा, वंदना चौधरी कीर्ति माथुर, लक्ष्मी माथुर, सनी , ओम प्रकाश, आदर्श के नेतृत्व की प्रशंसा की। इस मौके पर पुरुषोत्तम ,विकास, मोहित, कल्पना, डोली, रत्ना ,मनीषा, ज्योति, रेखा गुप्ता, आशीष , शिव ,धर्मेंद्र ,देवेंद्र, गीतीजा ,उमा, प्रियंका, दीनदयाल, पीयूष पाठक, पीयूष माथुर, रेखा पाठक, सोनी ,गार्गी, अर्चना आदि अध्यापक मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-