Visitors have accessed this post 139 times.

हसायन विकासखंड के गांव भिंतर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार सिंह रिंकू जादौन वरिष्ठ समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य पति उपस्थित रहे। जहां पर पशु डॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही पशु गर्भधारण ,पशु पालन और रोजगार परक योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया। और 822 पशुओं का आरोग्य मेला में परीक्षण किया गया ।इस मौके पर गऊ पूजन कार्यक्रम भी किया गया।
भिंतर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य पति रिंकू जादौन व पशु चिकित्सा केपी सिंह की उपस्थिति में किया गया
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा गौ माता को माल्यार्पण करते हुए हरा चारा खिलाकर और रोरी चावल का तिलक लगाकर पूजा की गई।इस मौके पर दूर दराज से काफी संख्या में पशुपालकों द्वारा अपने-अपने पशु लाकर पशु उपचार लिया गया ।जिसमें 822 पशुओं का चिकित्सा परीक्षण करते हुए 28 पशुओं का गर्भ परीक्षण छःका कृत्रिम गर्भधारण व दस का बीमा तीन पशुओं के K C C किए गए।
इस मौके पर पशु चिकित्सा पी के सिंह द्वारा उपस्थित पशुपालकों को मुर्गी पालन सूकर पालन पशु पालने की जानकारी देते हुए। सरकार द्वारा चलाई जा रही पशु पलकों के कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रताप भान सिंह ,सर्वज्ञ कुमार सक्सेना, शेरपाल सिंह ,मनीष कुमार ,नरेश कुमार, ललित कुमार, अंकित कुमार, लोकेश कुमार उपस्थित रहे।

 

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-