Visitors have accessed this post 135 times.
हाथरस : भाजपा जिला कार्यालय हाथरस पर आगामी अभियानों को लेकर जिला प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री डी०पी० भारती ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधियो की एक बैठक ली जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी डी०पी० भारती ने कहा कि अब पार्टी पूरी तरह से चुनावी माहौल में आ चुकी है , इसीलिए पार्टी से आने वाले सभी अभियानों और कार्यक्रमों को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ प्रत्येक दायित्ववान कार्यकर्ता को निभाना होगा इसके लिए अपने सभी व्यक्तिगत कार्यो को पीछे छोड़ते हुए पार्टी की दी हुई जिम्मेदारियों को निभाना होगा , आगामी अभियानों के विषय में बताते हुए डी०पी० भारती ने कहा कि भाजपा विभिन्न मोर्चो के माध्यम से कई कार्यक्रमों को आयोजित करने वाली है जिसके अंतर्गत महिला मोर्चा द्वारा स्वम सहायता समूह सम्मलेन, युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता सम्मलेन, अनुसूचित मोर्चा द्वारा सेवा बस्ती संपर्क एवं छात्रावास संपर्क अभियान, अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा, सुक्रिया मोदी भाईजान और गाव चलो अभियान प्रमुख है इसके साथ ही 25 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी नवमतदाता दिवस मनाएगी जिसके अंतर्गत 25 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी रैली अलीगढ में आयोजित होगी इसके साथ ही अलीगढ में प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने नए घोषित हुए पार्टी के मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि उनको पार्टी के पुराने मंडल अध्यक्षों के साथ समन्वय बनाकर और वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ संपर्क करके उन्हें सक्रिय करते हुए संगठन में उचित भूमिका प्रदान करनी होगी, क्योकि हमारी पार्टी का उदेश्य है प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए काम और प्रत्येक काम के लिए कार्यकर्ता इसी उद्देश्य को लेकर आगामी अभियानों में हम सभी को पूरी तैयारी के साथ जुटकर लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है ,बैठक का सञ्चालन जिला महामंत्री हरिशंकर राना ने किया और महामंत्री प्रीती चौधरी को जिला पर्यटन परिषद् का सदस्य बनाये जाने पर स्वागत किया गया ,इस बैठक में क्षेत्रीय मंत्री डौली माहौर, नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम, प्रमोद सेंगर, संतराज सिंह, स्वेता चौधरी, विष्णु बघेल, संध्या आर्य प्रभात पचौरी, राजेंद्र चौधरी, पवन रावत, मीरा माहेश्वरी,अनिल सिसोदिया, हरस्वरूप वर्मा, राधेश्याम पागल, तपन जौहर, बासुदेव माहौर, राजेश सिंह गुड्डू, रामेश्वर उपाध्याय, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सुनीता वर्मा, रामवीर माहौर, हाफिज सब्बीर, भीकम सिंह,अनुराग अग्निहोत्री , रामकुमार माहेश्वरी, देवचंद गौड़, सुरेन्द्र सिंह पुंडीर, यशपाल सिंह चौहान, महेंद्र सिंह आचार्य, मूलचन्द वार्ष्णेय, शिवदेव दीक्षित, ध्रुव शर्मा, नीरेश कुमार, डा० अंकुर गौड़, राजेंद्र सिंह धाकरे, सचिन दीक्षित, योगेश परमार, दीपक उपाध्याय, ओजवीर सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह प्रधान, मुकुल गुप्ता, महेश वर्मा, गिरीश सेंगर, चरन सिंह, योगेन्द्र सिंह राजपूत, संदीप शाह, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।