Visitors have accessed this post 216 times.
सिकंदराराऊ । अंतरराष्ट्रीय गीतकार, जिले की शान यश भारती डा. विष्णु सक्सेना को अपनी कविताएं सुनाने का आमंत्रण मिला है।
उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा 17 जनवरी को आयोजित काव्य समारोह में अपनी कविताएं सुनाने का डा.विष्णु सक्सेना को आमंत्रण मिला है। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे पूर्व की तैयारियों में इस काव्य समारोह का आयोजन किया गया है। डा. सक्सेना से बात करने पर उन्होंने बताया इस अवसर पर उन्होंने प्रभु राम के स्वागत के लिए एक गीत रचा है वही गीत सुनाकर राम लला के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। यूं तो विष्णु सक्सेना पिछले वर्षों में अनेक बार कवि सम्मेलनों में भाग लेने के लिए अयोध्या गए हैं लेकिन इस अवसर पर अयोध्या जाना एक अलग तरह की स्फूर्ति दे रहा है।
नगर की वागधारा साहित्य संस्था के श्री देवेन्द्र दीक्षित शूल, नरेंद्र शर्मा, भद्रपाल सिंह चौहान, अवशेष विमल, शिवम आजाद, प्रमोद विषधर, गोरी शंकर एडवोकेट, हरपाल सिंह आदि ने इस सूचना पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां दी हैं।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी