Visitors have accessed this post 131 times.
हाथरस : स्वच्छता सर्वेक्षण प्रमाणीकरण में हाथरस नगर पालिका को ओडीएफ डबल प्लस मिला है।
आपको बता दें कि स्वच्छता अभियान के तहत होने वाली साफ सफाई तथा खुले से शौच मुक्त अभियान को लेकर भारत सरकार द्वारा चयनित क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा सर्वे किया जाता है जिसमें अच्छा कार्य करने वाली नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रमाणीकरण किया जाता है यही प्रमाणीकरण नंबर स्वच्छता सर्वेक्षण में दिए जाते हैं उसी के आधार पर जिले को रैकिंग मिलती है। हाथरस जिले में 9 नगर निकाय हैं जिसमें दीपावली से पहले स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम द्वारा सर्वे किया गया था जिसमें हाथरस नगर पालिका को ओडीएफ डबल प्लस मिला है।
वही सादाबाद को भी डबल प्लस मिला है,इसके अलावा बाकी सभी सात नगर निकायों को ओडीएफ प्लस मिला है।
इस सर्वेक्षण के बारे में जिले के डीपीएम मनीष अग्रवाल ने बताया कि दीपावली से पहले केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम हाथरस आई थी और उन्होंने सर्वेक्षण किया जिसमें हाथरस नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी के अथक प्रयासों से हाथरस ओडीएफ डबल प्लस मिला है यह हाथरस के लिए गौरव की बात है।