Visitors have accessed this post 222 times.

सिकंदराराऊ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महामई सलावत नगर में शनिवार को लर्निंग लैब के रूप में विकसित आंगनबाड़ी केंद्र महामई सलावत नगर का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने अपने कर कमलों से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। और आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारम्भ कर जिलाधिकारी महोदया ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं शिशुओं को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं/शिशुओं का नियमित टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गोदभराई कार्यक्रम में तहत दो गर्भवती महिलाओं को पोषण डलिया भेंट की तथा दो बच्चे को अन्नप्राशन कराया। इस दौरान उन्होंने सामन्य तथा दिव्यांगजन बच्चों हेतु नवनिर्मित शौलचालय का भी निरीक्षण किया। उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री से गर्भवती महिला व बच्चे के टीकाकरण के बारे में जानकारी की। जिसपर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अवगत कराया कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों का ससमय एवं नियमित रूप से टीकाकरण कराया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय ने अवगत कराया कि परिसर में दो आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं, जिनमें 03 वर्ष से 06 वर्ष की आयु के 68 बच्चे तथा 07 माह से 03 वर्ष तक के 80 बच्चे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया प्रत्येक विकास खण्ड की एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ में उप जिलाधिकारी सि0राऊ, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें:-