Visitors have accessed this post 238 times.
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा है कि जीएसटी के पोर्टल में आज तक सुधार की प्रक्रिया चल रही है। बावजूद इसके जीएसटी विभाग अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के बजाय व्यापारियों पर 2017-180 के खातों में मिसमैच की आड़ में ब्याज व पेनल्टी वसूल रहा है जिसे तुरंत बंद किया जाए नहीं तो व्यापार मंडल एक बड़ा आंदोलन छेडेगा।
गौरतलब है की उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री को एक जीएसटी विभाग के उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से हर जिला मुख्यालय पर भेजा गया। इसी कड़ी में मेरठ में भी प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।
श्री लोकेश अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 2017-18 व 2018-19 जब जीएसटी का पहला वर्ष था बिलों के मैचिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। 2017-18 व 18 19 में जीएसटी पोर्टल पर 2ए व जीएसटी 2बी पोर्टल पर चालू नहीं था, सिर्फ 3बी रिटर्न फाइल हो सकती थी। जिस वजह से व्यापारी खरीद के बिल पोर्टल पर चेक नहीं कर सकते थे। खरीद के वास्तविक बिलों के आधार पर 3बी फाइल कर आईटीसी क्लेम की जाती थी। इस कारण आईटीसी मिसमैच हो रही थी।
श्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश मामलों में मामूली टैक्स का अंतर होने पर भी धारा 73 में कम से कम 10000 एसजीएसटी व 10000 सीजीएसटी की पेनल्टी 100- 200 रुपए के अंतर होने पर भी लगाई जा रही है। साथ ही उस पर 18% ब्याज की मांग भी नोटिस में की जा रही है। इसमें व्यापारी कोई गलती या कभी आईटीसी मिसमैच होने में नहीं है
श्री लोकेश अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मांग करते हुए का की 2017-18 व 2018-19 के आईटीसी मिसमैच मामलों में सिर्फ टैक्स का अंतर व्यापारी से लिया जाए। पेनल्टी व ब्याज वर्ष 2017-18 व 2018-19 के आईटीसी मिसमैच मामलों में न लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18-19 का आईटीसी मिसमैच मामलों में व्यापारी द्वारा जमा करते गयी पेनल्टी व ब्याज वापस दिया जाए।