Visitors have accessed this post 340 times.
हसायन : ओ एम बी इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस मनाया गया । खंड शिक्षा अधिकारी , हसायन लक्ष्मीकांत ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। महोदय ने नन्हे मुन्ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों में स्कूल के यह कार्यक्रम उनके पूर्ण विकास में सहायक देते हैं तथा सभी बच्चों और अध्यापकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। इस मज़ेदार सीखने की गतिविधि का जश्न मनाने के लिए, पीएनसी से कक्षा V के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। यह माध्यम उन माता-पिता की रचनात्मकता को सीमित नहीं कर सका जिन्होंने बच्चों को असीमित कल्पना के साथ तैयार किया। उन्हें झाँसी की रानी, सावित्रीबाई, जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह, सांता क्लॉज़ जैसे कुछ विशेष पात्रों के रूप में तैयार किया गया था। बच्चों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया और बोलते समय अपना आत्मविश्वास प्रदर्शित किया। उनके मासूम शब्दों और मंच उपस्थिति ने शिक्षकों और न्यायाधीशों का दिल जीत लिया। प्रधानाचार्य दीपक सेंगर द्वारा कहा गया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता न केवल सीखने को मनोरंजन के साथ जोड़ती है बल्कि छात्रों को अपने सहपाठियों के सामने बोलने का मौका देकर उनमें आत्मविश्वास भी विकसित करती है। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए सीखने का एक बेहतरीन अनुभव साबित हुई और उन्हें अपनी छिपी प्रतिभाओं को तलाशने का मंच मिला। क्रिसमस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सेठ ओम प्रकाश यादव , डायरेक्टर सुभाष यादव ,प्रधानाचार्य दीपक सेंगर,अंकुर पराशर,पंकज शर्मा, डा सोमेश कुमार शर्मा,हिमांशु सारस्वत, तान्या दीक्षित,काजल दीक्षित,एकता शर्मा, अमन शर्मा,राधा गुप्ता,रजत मोहन वार्ष्णेय,दया शर्मा,मुस्कान सेंगर ,अंशिका पाठक ,ललितेश राजुरिया , पूनमसिंह,लाखन सिंह,अशोक सेंगर, रेनू गुप्ता और समस्त शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें:-