Visitors have accessed this post 482 times.
हाथरस जनपद में शुक्रवार से “जिला हाथरस” नामक वेब फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। जिसमें एक्टिंग करने के लिए कई मुंबई के कलाकार भी जिले में आएंगे। जिले के कई स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग होगी। इस फिल्म के जरिए हाथरस का नाम दूर-दूर पहुंचेगा। साथ ही इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अपने हुनर को दिखाने का अवसर दिया गया है।
फिल्म डायरेक्टर अविनाश चौधरी ने बताया कि 3 PSK प्रोडक्शन “जिला हाथरस” नाम से एक फिल्म बना रहा है। जिसमें एक्टिंग के लिए कई बड़े कलाकार भी यहां आएंगे। फिल्म शूटिंग से हाथरस को भी काफी फायदा होगा। यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसमें हाथरस और आसपास के जिलों से भी लोगों को फ़िल्म में अभिनय करने का मौका दिया गया है। फिल्म की शूटिंग 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप कुमार ने बताया कि हाथरस से दिल से जुड़ा हूं और मथुरा में दूरदर्शन में कार्यरत रहा हूं। हाथरस में शूटिंग करने का ये कारण भी है। मुंबई से शहबाज खान, निर्भय वाधवा, गौरव रूप, प्रीति वर्मा, ब्रजेश कर्णवाल, आशुतोष कौशिक से हैं। जिनके अलावा दिल्ली से भी कलाकार इस फ़िल्म में काम कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग हाथरस शहर के अलावा गांव जलालपुर, सादाबाद का गांव नौगांव में होगी। शूटिंग की व्यवस्था में हाथरस जिला प्रशासन का सहयोग सराहनीय है। इस दौरान शाहीन नरगिस, उर्वशी आदि मौजूद रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-