Visitors have accessed this post 252 times.
हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी व उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने शुक्रवार रात्रि को अलीगढ़ रोड़ स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बी. एड. की परीक्षा देने पधारे छात्रा, छात्राओं से भेंट कर उनसे रैनबसेरा में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में फीडबैक लिया साथ ही सभी व्यवस्थाओं को मौके पर जाॅच तथा छात्रा, छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविध न हो उसके लिये भी सभी सम्बन्धित अधिकारियों, कमर्चारियों को निर्देर्शित किया।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न जनपदों से पधारे छात्रा, छात्राएं हमारे अतिथि भी है इनकी सभी सुविधओं का ध्यान रखना हमारा कर्त्तव्य है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष तथा उनके पति द्वारा सभी छात्रा, छात्राओं को चाय, विस्कुट आदि वितरीत किये गये। सभी छात्रा, छात्राओं ने रैनबसेरा में पालिका द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के संतोष व्यक्त किया साथ ही पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी द्वारा प्रतिदिन आकर उनका हाल चाल जानने तथा व्यवस्थाओं को देखने के लिये पालिकाध्यक्ष की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में पालिका कायार्लय अधीक्षक विद्यासागर विकल, राजेश परिहार, विनीत आर्य, प्रशान्त कौशिक , राजू कौशिक, देवेश गौतम, राजकुमार यादव (अवर अभियन्ता जल), मनीष अग्रवाल, डी.पी.एम., शुभम आदि उपस्थित रहे ।
हाथरस पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने की TV30 INDIA से खास बातचीत