Visitors have accessed this post 593 times.
सिकंदराराऊ।हिंदी प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में बाल भारत शिक्षा केंद्र में स्वर्गीय बाबूलाल महेश्वरी की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी व विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह पुंढीर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष भाजपा ने मां सरस्वती एवं स्व बाबूलाल माहेश्वरी के छवि चित्रों पर पुष्पार्चन करके किया।
आयोजक पवन माहेश्वरी व विजय माहेश्वरी एवं सहयोगी आदित्य भाई व मुकुल गुप्ता, नीरज वैश्य, वीरेन्द्र सिंह चौहान आदि ने अतिथियों व कवियों का सम्मान किया। वहीं कवियत्रियों का सम्मान डिंपल माहेश्वरी, संतोष पौरुष, महिमा माहेश्वरी, बीना माहेश्वरी कमलेश शर्मा सभासद एवं भाजपा नेत्री शशि बाला ने किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ सच्चिदानंद ने की व संचालन हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया ।
गुड़गांव हरियाणा से पधारीं कवयित्री डॉ शैलजा द्विवेदी की सरस्वती वंदना के बाद एत्मादपुर आगरा के कवि धर्मेंद्र शर्मा ने पढ़ा- समर्पण भाव श्रद्धा से जो मन में ठान ले कोई , लगन शबरी के जैसी हो तो मिलने राम आ जाएं ।
शिकोहाबाद से पधारे प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रशांत उपाध्याय ने पढ़ा -इस तरफ तो गिन रहा है बाप सांसें, उस तरफ बेटा वसीयत देखता है ।
कानपुर से पधारे संजीव कुलश्रेष्ठ ने पढ़ा – कोई हमदर्द चुभन को जरूर समझेगा ,बस इसी आस में हम इतनी दूर आए हैं।
एटा की कवयित्री कु अलका अद्भुत को बार-बार सुना गया ,अद्भुत ने पढ़ा- हिंदू मुस्लिम सिख इसाई चाहे और बना लो धर्मों को, राष्ट्र धर्म से बड़ा न कोई और धर्म हो सकता है।
गुड़गांव की कवयित्री डॉ शैलजा दुबे ने पढ़ा -सभी कहते हैं तुम में राम की मूरत झलकती है ,मैं डर से कांप जाती हूं कि तुम वनवास दे दोगे ।
उझांनी से पधारे वरिष्ठ कवि टिल्लन वर्मा ने पढ़ा – बेटी विदा हुई क्या घर से पापा रिश्तेदार हो गए ।
बहुओं की नजरों में शायद अब रद्दी अखबार हो गए ।
स्थानीय कवियों में प्रमोद विषधर, डॉ सत्येंद्र भारद्वाज, डॉ दत्तात्रेय द्विवेदी ,पंकज पांडा, अवशेष विमल व संगीता शर्मा ने काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह पुंढीर व हाथरस के वरिष्ठ भाजपा नेता राम कुमार महेश्वरी , पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, प्राकृतिक चिकित्सा डॉ सच्चिदानंद व कृष्ण कुमार वार्ष्णेय जय स्वीट, बृजेश चौहान जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जयपाल सिंह चौहान , गजेंद्र सिंह चक व पियूष महेश्वरी अलीगढ़ का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अजयेन्द्र प्रताप पुंडीर अलीगढ़ ,अतुल महेश्वरी, यतीश शर्मा, योगेश यादव , रवि यादव , के के मिश्रा ,राजेंद्र माहेश्वरी सूफी जी, गुंजन महेश्वरी ,अतुल महेश्वरी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।