Visitors have accessed this post 163 times.
हाथरस : नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने नगर में चल रही रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था काऔचकनिरीक्षण किया तथा नगर की सफाई व्यवस्था की स्थिति को जाना पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने वसुंधरा एनक्लेव स्थित अपने आवास से प्रारंभ कर मुरसान गेट घंटा घर मोती बाजार पत्थर वाला बाजार गुड़ियाही बाजार सराफा बाजार आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की स्थिति को देखा तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर सफाई कार्यों के विषय में जाना उन्होंने नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में जनता से भी सहयोग की अपील
की उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है प्रत्येक नगर वासी को इसमें सहयोग करना चाहिए तथा सूखा व गीला कूड़ाअलग-अलग कर डोर टू डोर कलेक्शन वाली गाड़ी में ही देना चाहिए इधर-उधर कूड़ा ना डालें
इस अवसर पर सभासद बीना जैन के पति व पूर्व सभासद धीरज जैन सभासद रचना गोयल के पति आशीष गोयल तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।