Visitors have accessed this post 258 times.

सोमवार को विश्व हिंदू हाथ महासंघ की एक बैठक जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें सायमा स्कूल परसारा हाथरस में बच्चे द्वारा राम-राम करने पर अध्यापक द्वारा विरोध किए जाने की घटना का विश्व हिंदू महासंघ घोर निंदा करता है। सभी पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को तत्काल कार्रवाई हेतु ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें यह मांग की गई ऐसे अध्यापकों और विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो बच्चों में शिक्षा के बजाय धार्मिक उन्माद की भावना पैदा कर रहे है । विद्यालय माता सरस्वती का मंदिर है वहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस विद्यालय में अध्यापक और विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों के साथ धार्मिक भेदभाव किया जाता है । मंडल प्रभारी राजकुमार पाठक, जिला प्रभारी आशीष कौशिक एडवोकेट, जिला महामंत्री विशाल वाषर्णेय अपना वाले, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, नगर अध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय नगर महामंत्री मनीष गोयल मातृशक्ति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पूनम शर्मा गुड़िया देवी , पवन कौशिक आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|
INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें:-