Visitors have accessed this post 200 times.
हाथरस : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे वोटर चेतना अभियान के तहत भाजपा पदाधिकारियों एवँ कार्यकर्ताओं द्वारा वोट बढ़वाने का कार्य किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने पार्टी द्वारा आबंटित शक्तिकेन्द्र वालापट्टी पर पहुँचकर कर लोगों को नए बोट के प्रति जागरूक करते हुये नये वोट बढ़वाये और घर घर संपर्क किया।
आज वोटर चेतना अभियान के तहत आज शक्ति केंद्र वालापट्टी के प्रवासी होने के नाते भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 301 पर प्रवास किया। बूथ के लोगों से चर्चा वार्ता की एवँ घर घर संपर्क कर नए वोट बढ़वाए,
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोककल्याण के लिये कार्य किये है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार आम लोगों की सरकार है। सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास के साथ काम किया और किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया। उन्होंने कहा की युवाओं में वोट डालने के लिये उत्साह होता है लेकिन अंतिम समय पर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण वह वोट डालने से वंचित रह जाता है। ऐसी स्थिति न बने इसलिये भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर वोट बढ़वा रहे हैं, उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि जिनके वोट नही बने है वह अपना वोट बढ़वा ले । आपके वोट की ताकत से एक बार पुनः देश में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनेगी।
नगर संयोजक हरीश सेंगर ने कहा कि नगर में वोटर चेतना अभियान के तहत तेजी से काम किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ पर नए वोट बढ़वाए जा रहे हैं,फिर भी यदि किसी को कोई भी परेशानी आ रही हो या जानकारी चाहते हो तो वह मुझ से 24 घण्टे में कभी भी फोन पर या व्यक्तिगत संपर्क कर सकते है,
इस अवसर पर शक्तिकेन्द्र संयोजक रमन माहौर ,डॉ लक्ष्मीनारायण कश्यप ,भूपेंद्र कौशिक,राहुल माहौर,डंवेश कुमार चक ,राजकुमार माहौर , राकेश कुमार माहौर ,चुन्नीलाल माहौर ,भूदेव प्रसाद माहौर , प्रेमचंद आदि मौजूद रहे ।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें:-