Visitors have accessed this post 188 times.

सादाबाद : विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बिसावर से नगला बीजना वाया नगला पृथ्वी जाने वाले कच्चे मार्ग पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।इन दिनों गांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर मिट्टी चढ़ाई जा रही हैं।सड़क उच्च गुणवत्ता की बने ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए खुद विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह व प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, ईशान चौधरी को साथ लेकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे।ग्रामीणों ने इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया से गुहार लगाई थी।सड़क का निर्माण होने से लोगों को कच्ची सड़क पर चलने की समस्या से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि आजादी के बाद से आज तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए किसी भी एक जनप्रतिनिधि ने उक्त कच्ची सड़क पर निर्माण कार्य कराना तो दूर सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तक नहीं भेजे थे।और नहीं इन कामों में दिलचस्पी दिखाई थी।इससे ग्रामीणों आने- जाने में काफी परेशानी हो रही थी। बरसात के दिनों में स्थितियां विकराल हो जाती थीं आए दिन ग्रामीण गड्ढों में गिरकर चोटिल होते रहते थे। चुनाव के समय विधायक ने ग्रामीणों से सड़क निर्माण का वादा किया था अब उसे ही अमलीजामा पहनाते हुए विधायक ने सड़क निर्माण का प्रस्ताव एक महीने पहले भेजा था।विधायक के भेजे अनिवार्य प्रस्ताव पर सड़क निर्माण के लिए शासन ने करोड़ों रुपये जारी कर दिए।जिससे मार्ग पर मिट्टी गिराने का कार्य शुरू हो गया है।क्षेत्र में विधायक की मजबूत पहल का सकारात्मक परिणाम जनता को देखने को मिल रहा है।विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसावर से नगला बीजना वाया नगला पृथ्वी होते हुए कच्ची सड़क बनवाने को लेकर ग्रामीण काफी वर्षों से मांग कर रहे थे।चुंकि मेने ग्रामीणों से सड़क निर्माण का वादा किया था उसी के तहत मेरे भेजे प्रस्ताव पर शासन द्वारा पीडब्ल्यूडी से सड़क को बनवाया जा रहा है।मेरे रहते क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी बिना किसी भेदभाव किए समान रूप से विकास कार्यों को कराया जा रहा है|

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें:-