Visitors have accessed this post 241 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय कृष्णा विहार कॉलोनी के बच्चों ने खेल खेल में इतना बड़ा और सुंदर रावण का पुतला बना दिया कि देखने वाले लोग हैरत में पड़ गए ।हर कोई पुतले के साथ सेल्फी लेने को मजबूर हो गए।
बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को बच्चो ने खुद ही जय श्री राम के नाम के जोर दार नारों को लगाते हुए आग के हवाले कर दिया तो रावण धूं धूं करके जल उठा।
रावण दहन के समय मौजूद लोगों में अमन, अखिलेश, आर्यन, अनूप, राजू, स्यामू, जयवीर, लव कुमार, ब्रजेश, अजय, हर्ष, दिव्यांशु, लकी, यश,नेहा प्रजापति, निकेता आदि लोग मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-