Visitors have accessed this post 204 times.
अलीगढ : पितरों को समर्पित पवित्र श्राद्धपक्ष का समापन शनिवार को सर्वपितृ अमावस्या के साथ हुआ जहाँ पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण कर लोगों ने श्रद्धा भाव प्रकट किया वहीं वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में भूले बिसरे वह लोग जो कि कोरोना महामारी में असमय मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं अथवा किसी दुर्घटना में दिवंगत हो चुके उनके निमित्त सामूहिक तर्पण अनुष्ठान गंगा घाट पर किया गया।
शनिवार को स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री,दुष्यंत वेदपाठी,ऋषि शास्त्री,शिवम शास्त्री आदि आचार्यों ने दूध, जौ, काले तिल, चाव, गंगाजल आदि से पितृ तर्पण अनुष्ठान करवाया। वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि गरुणपुराण के अनुसार कोई व्यक्ति किसी कारणवश अपने पूर्वजों का श्राद्ध तर्पण करना भूल जाता है वह सर्वपितृ अमावस्या के दिन जलांजलि देकर पूर्वजों की आत्माशांति कर सकता ह।
उन्होंने बताया कि लगातार दो वर्षों तक निरंतर चली कोरोना महामारी में अनेकों परिवारों ने अपने अपने लोगों को खो दिया और असमय मृत्यु से भटकती हुई आत्मा की शांति अत्यंत आवश्यक है कुछ परिवारों में श्राद्ध तर्पण हेतु सदस्यों का भी अभाव है जिनके लिए वैदिक ज्योतिष संस्थान द्वारा तर्पण अनुष्ठान किया जा रहा है।अनुष्ठान में संजय नवरत्न,रजनीश वार्ष्णेय,तेजवीर सिंह,शिव नारायण शर्मा, राहुल सिंह,गणेश वार्ष्णेय, प्रमोद गुप्ता,शिब्बू,पवन,भोलू,सुमित,पवन गुप्ता मथुरा, अनिल गुप्ता, हर्षिन्दु वशिष्ठ, जितेंद्र गोविल, याशू शर्मा,कपिल शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-