Visitors have accessed this post 476 times.
हम आपको को बता दें कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से रामलीला का आयोजन हो रहा है कस्बा हसायन हो रही रामलीला के प्रथम दिन श्री राम युवा क्लब के तत्वाधान में हनुमान शोभा यात्रा आयोजक कौशल मोहन शर्मा द्वारा हनुमान बगीची से बैंड बाजों के साथ हनुमान जी की शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ । कस्बा के बाँण रोड मोहल्ला दखल शीशगरान कछियान कला बहोरान होते हुए हसायन कस्बा के मुख्य बाजार में होकर निकल गई। भव्य शोभायात्रा में हनुमान जी जगह-जगह श्रद्धालुओं के द्वारा आरती उतारकर पुष्प वर्षा की गई यात्रा में बैंड बाजे की धुनों पर राम हनुमान भक्ति गीतों की मधुर धुनों के साथ युवा नाचते गाते शोभायात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित कमेटी के साथ रामलीला कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा ,कोषाध्यक्ष परमानंद सविता, कपिल कुमार वार्ष्णेय, रिंकू दीक्षित, कान्हा ठाकुर ,नारायण पंडित, दीपक उपाध्याय ,सोनू शर्मा काका, गिरधारी लाल आदि राम भक्त मौजूद रहे।

INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :