Visitors have accessed this post 195 times.

सिकंदराराऊ : महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर भाजपा महिला मोर्चा ने एक रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री कमलेश शर्मा, शशि वाला वार्ष्णेय , सुशीला चौहान, संतोष पौरुष एवं राधा गुप्ता ने कहा महिला आरक्षण बिल प्रधानमंत्री का यह एक तरह से भागीरथ प्रयास रहा और यह एक ऐतिहासिक फैसला है और इस तरह के फैसले लेने का साहस सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं। पहले भी प्रधानमंत्री ने धारा 370 और तीन तलाक खत्म करने जैसे फैसले लिए हैं। महिला आरक्षण को लेकर आज देश की महिलाएं अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस आरक्षण बिल के लागू होते ही महिला शक्ति को राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के अत्यधिक अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मोदी सरकार का प्रशंसनीय निर्णय है। लोेकसभा के बाद विधानसभा, नगरपालिका, पंचायती राज संस्थाओं में भी महिलाओं की स्थिति बदलेगी। 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। तीसरी बार भाजपा की ही सरकार बनेगी।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :