Visitors have accessed this post 215 times.
रंगोत्सव-2023 के अंतर्गत सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद द्वारा विद्यालय में सब पढ़े सब बढे विषय के अंतर्गत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे पोस्टर में कक्षा11A के छात्र सूरज एवं कक्षा9A की छात्रा पलक तिवारी तथा निबन्ध में कक्षा 10C के छात्र अजय कुमार एवं कक्षा 12A की छात्रा सरिता शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिनमे निकेश कुमार तिवारी, मो0 इमरान, उमाशंकर यादव, बृजेश कुमार, शिखा शर्मा ,अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :