Visitors have accessed this post 107 times.
सिकंदराराऊ : हिंदी प्रोत्साहन समिति के 31वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर 16 सितंबर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह तथा हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु आज जीवन आयुर्वेद के मुकेश चौहान एवं विपिन चौहान से तथा राज आयुर्वेद नगला सरदार के देवेंद्र राघव और धर्मेंद्र राघव से चर्चा की व 16 सितंबर के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया । नगला सरदार के ही जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान एवं अन्य लोगों से भी चर्चा की व निमंत्रण दिया । वहीं कचौरा में सुबोध गुप्ता, अशोक गुप्ता, राम किशोर शर्मा व नीरज किशोर शर्मा तथा निर्मल कुमार गुप्ता आदि से चर्चा की और निमंत्रण पत्र दिए ।
इस अवसर पर देवेंद्र दीक्षित शूल ने सभी से यह निवेदन भी किया कि बैंकों आदि कार्यालयों में जाएं तो हिंदी में ही कम करें और हिंदी के ही प्रपत्र देने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को बाध्य करें, न मानने पर हमें सूचित करें। हम समिति के माध्यम से जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व राज्यपाल आदि से उनके विरुद्ध शिकायत करेंगे। क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बाल्कि राजभाषा भी है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-