Visitors have accessed this post 278 times.
रक्षाबंधन के त्यौहार को सेवा दान फाउंडेशन के द्वारा पुरानी मौरंग मंडी नौबस्ता के स्लम एरिया में जाकर मनाया गया। जहां पर संस्था के द्वारा बस्ती के बच्चों के बीच राखियां ,मिठाई, चॉकलेट ,फल, नमकीन आदि वितरित कर त्यौहार मनाया गया।
बस्ती की बच्चियों ने संस्था से आए हुए आशीष मिश्रा, हर्षित अवस्थी, आशुतोष त्रिपाठी , दीपक राणा , अमित सक्सेना, देव पाठक, अनीशा, सोनी, जानवी आदि को राखियाँ बांधी वही उसी बीच वहाँ के भाई और बहनों के बीच तिलक लगाकर राखी बांधकर ,मिठाई खिलाते हुए सबने मिलकर त्यौहार का आनंद लिया।
INPUT – MANOJ SINHA
यह भी देखें:-