Visitors have accessed this post 305 times.

हाथरस : तहसीलदार, हाथरस ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 112 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस वर्ष-2023 का आयोजन हाथरस शहर स्थित मन्दिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में बल्देव छठ दिनांक 21.09.2023 से प्रारम्भ होना है। विगत वर्षों की भाँति गेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस वर्ष-2023 को भव्य एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विचार-विमर्श एवं बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करने के लिए एक आवश्यक बैठक उप जिलाधिकारी हाथरस की अध्यक्षता में तहसील हाथरस के सभागार में दिनांक 17.08.2023 को सांय 04ः30 बजे से आहूत की गयी है, जिसमें जनप्रतिनिधिगण, आजीवन सदस्यगण, सम्भ्रान्त नागरिकगण, पत्रकारगण आदि महानुभावों को आमंत्रित किया गया है ।