Visitors have accessed this post 183 times.
सिकंदराराऊ : स्वर्गीय कुंवर पाल शर्मा कुंवर के जन्मदिन पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन उनके सुपुत्र प्रमोद विषधर ,प्रवीण शर्मा ,प्रभात शर्मा द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता ओमपाल पंडित ने की । कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां शारदे व कुंवर पाल शर्मा कुंवर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके विशिष्ट अतिथि मोहम्मद मुशीर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया।
मां शारदे की वंदना सादाबाद से पधारी मंजू शर्मा ने की वहीं ब्रज वंदना के साथ-साथ कवि भुवनेश चौहान चिंतन ने काव्य पाठ किया।
ओज के सशक्त हस्ताक्षर अनिल बाजपेई हापुड़ द्वारा देशभक्ति की रचनाएं पढ़ कर श्रोताओं में राष्ट्रभक्ति का संचार किया गया।
कुरावली से पधारे श्रेष्ठ गीतकार सुरेश नीरव ने सुंदर कंठ से कई गीतों का गायन किया।
डॉ उपेंद्र झा हाथरस , बलवीर सिंह इगलास , महेश मंजुल एटा, चाचा उदयभानी अलीगढ़ , राजकुमार भारत एटा , शिवम आजाद ने काव्य पाठ किया ।
संचालन देवेंद्र दीक्षित शूल एवं प्रमोद विषधर ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, रविंद्र सिंह यादव, छोटेलाल शर्मा, अवशेष विमल, वैष्णव शर्मा, श्रेयश शर्मा , मीरा माहेश्वरी, साधना शर्मा, अंजली शर्मा, आरती त्रिवेदी एवं अन्य स्थानीय गणमान्य श्रोता भी उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-