Visitors have accessed this post 181 times.
सिकंदराराऊ : माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में नीम ,अश्वगंधा, गेंदा, गुलाब, सूरजमुखी ,नीलगिरी, हरश्रंगार ,अमरुद ,अनार ,तुलसी,व आवंला के वृक्षों को लगाया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि मीरा माहेश्वरी जिला मंत्री भाजपा, जिला अध्यक्ष माहेश्वरी महासभा प्रमोद माहेश्वरी, नगर के कोषाध्यक्ष सुदर्शन माहेश्वरी, नगर अध्यक्ष संजीव माहेश्वरी रहे। जिला अध्यक्ष प्रमोद माहेश्वरी ने वृक्षों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वृक्ष जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है।सभी मुख्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत महिला मंडल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष रिंकी माहेश्वरी ,नगर सचिव ममता माहेश्वरी,जिला सचिव लक्ष्मी दरगढ़, मोहिनी माहेश्वरी,रेनू माहेश्वरी ,रुपम माहेश्वरी,नेहा माहेश्वरी शशी माहेश्वरी, व मोनिका माहेश्वरी उपस्थित रहीं।

यह भी देखें :-