Visitors have accessed this post 153 times.

सिकंदराराऊ : वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगीनाथ की प्रेरणा से श्रीमती सीमा उपाध्याय, सदस्यगणों एवं जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत नारई विकास खण्ड हसायन में जिला पंचायत द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण कार्य किया गया। अमृत सरोवर पर 100 फलदार एवं औषधीयुक्त पेड़ लगवाये गये, जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों की दी गई।
अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जिला पंचायतों द्वारा वृहद वृक्षारोपड़ किये जाने का आहावान किया है। जिसके क्रम में जिला पंचायत द्वारा जिले में 5000 वृक्ष 15, अगस्त तक लगाये जायेंगे। वृक्षों के लग जाने से अमृत सरोवर एवं जिला पंचायत की सडकें हरीभरी रहेंगी एवं वहॉं से गुजरने वाले राहगीरों को धूप से राहत मिलेगी एवं लोगों को शुद्ध वायु मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक-एक पौधा अपने जीवन में जरूर लगाना चाहिए। साथ ही जव तक पौधा वृक्ष न बन जाये उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से हम सभी मिलकर अपने जिले को हरा-भरा वना सकते हैं, जिला पंचायत के द्वारा आपके गांव में वहुत बड़े क्षेत्रफल में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में वाटर लेवल बढ़ जायेगा एवं घूमने के लिए शुद्ध वातावरण भी मिलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने प्रण लिया कि वह जिला पंचायत द्वारा लगवाये गये वृक्षों की देखभाल भी करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित व्यक्तिओं में पुरूषोत्त शर्मा, जिला पंचायत सदस्य राधा परमार, प्रभा सिंह, उमाशंकर गुप्ता, सौनू चौहान, शैलू पहलवान, सोमेश यादव, मनोज वघेल, रिंकू जादौन, अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी, अवर अभियन्ता सुभाष वर्मा एवं सतेन्द्र उपाध्याय, मुकेश शर्मा प्रधान, आकाश दीक्षित, लोकेश प्रधान, श्याम अग्निहोत्री, वृजेश वशिष्ठ, आर0सी0 गोला, राहुल महाजन, राकेश शर्मा ठेकेदार, आशीष दीक्षित संचालक, अशोक प्रधान नारई, देवेन्द्र उपाध्याय, रानू पण्डित, रमाकान्त शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-