Visitors have accessed this post 277 times.

सिकंदराराऊ : नगर के वरिष्ठ कवि एवं हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल को उनकी हिंदी सेवाओं के लिए नागलोई दिल्ली में सम्मानित किया गया । अखिल भारतीय विधिक एवं जनहित संस्थान भारत द्वारा आयोजित ऊॅ राष्ट्र वंदन कवि सम्मेलन मंच पर देवेन्द्र दीक्षित शूल को उनकी हिंदी सेवाओं के लिए सुप्रसिद्ध राष्ट्र चिंतक , छंद शिल्पी स्वामी श्यामानंद सरस्वती स्मृति सम्मान 2023 प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि डाॅ जय सिंह आर्य जय ने की वहीं सफल संचालन डाॅ अनिल बाजपेई ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पवन मिश्रा रहे वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ साहब सिंह लाकड़ा ने किया।
इस अवसर पर मेरठ की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ शुभम त्यागी को भी विशेष रूप से संम्मानित किया गया ।
काव्य पाठ करने वाले अन्य कवि रहे -आचार्य संजीव रूप ,डॉ जयप्रकाश मिश्र ,डॉ सुरेश यादव दिव्य, राजकुमार सिसोदिया ,पवन कुमार पवन ,आनंद मिश्र प्रचंड आदि। कार्यक्रम के संयोजक श्रीपाल सिंह जी एवं सेवानिवृत्त सूबेदार श्री राम कुमार सिंह सिकरवार आदि ने कवियों का सम्मान किया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-